मेयर और राष्ट्रपति कौन होता है, नहीं जानते हैं, चुप रहिये मैडम… बात खत्म कीजिए और जाइये यहां से… ये कहना है झारखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर है और उनके ऐसे कहने का आरोपी किसी और ने नहीं, बल्कि रांची की मेयर आशा लकड़ा ने लगाया है.

 रांची की मेयर आशा लकड़ा के साथ देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में तैनात एक एसआई और पुलिस जवान ने शनिवार को बदसलूकी की. यह आरोप मेयर आशा लकड़ा ने लगाया है. इस संबंध में मेयर की ओर से उनके निजी सहायक विवेक कुमार ने देवघर डीसी और एसपी को आवेदन देकर एसआई यशवंत सिंह और पुलिस जवान पर बदसलूकी किए जाने की शिकायत की है.

 मेयर की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर वह देवघर गई थीं. बैठक के बाद देवघर के मुख्य मंदिर में वह पूजा करने के लिए गयीं. इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ मेयर आशा लकड़ा भी कतार में थीं. इसी क्रम में मंदिर के मुख्य गेट पर तैनात एक जवान और एसआई यशवंत कुमार सिंह ने जानबूझ कर उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें अपशब्द भी कहे.

 मेयर के आरोप के मुताबिक जब उन्होंने अपना परिचय दिया कि वह रांची की मेयर हैं, तो पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि मेयर और राष्ट्रपति कौन होता है, नहीं जानते हैं, चुप रहिये मैडम. बात खत्म कीजिए और जाइये यहां से. इस मामले में आवेदन के जरिए उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

 मेयर के निजी सहायक ने बताया कि इस मामले की शिकायत के बाद देवघर उपायुक्त ने फोन कर उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लेकर वे उचित कार्रवाई करेंगे.