लखनऊ. समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया गया. जिसे मुलायम के सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए.

शनिवार शाम से ही मुलायम के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों का जमावड़ा शुरू हो गया. लोगों ने मुलायम परिवार के लोगों को सांत्वना दी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए. साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट में दोपहर करीब दो बजे किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – ये है मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना की Love Story… ऐसे दिल दे बैठे थे मुलायम, लेकिन पत्नी का दर्जा दिया पत्नी की मौत के बाद

बता दें कि साधना गुप्ता के फेफड़े में इन्फेक्शन था. 5 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. शनिवार की दोपहर उनका निधन हो गया. वे मुलायम से 20 साल छोटी और 62 साल की थीं. देर रात उनका शव सड़क मार्ग से लखनऊ लाया गया.