इंद्रपाल सिंह इटारसी। बीती रात नगर पालिका कार्यालय के समीप चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में करणी सेना ने शव को थाने के सामने रख चक्काजाम कर दिया। सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीओपी और टीआई को ज्ञापन सौंपा है।

बीती रात नगरपालिका कार्यालय के पास पुरानी इटारसी निवासी रोहित राजपूत की पुरानी एवं सचिन पटेल पर रंजिश के चलते तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में दोनों को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई। सचिन का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। आज शनिवार को मृतक रोहित राजपूत (करणी सेना का नगर महामंत्री) की हत्या के विरोध और आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस निकालने, उसके अवैध मकानों को तोड़ने की मांग को लेकर करणी सेना ने थाने का घेराव किया।

करणी सेना के लोगों ने थाने के सामने सड़क पर चक्काजाम भी किया। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये एसपी नर्मदापुरम के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान एवं टीआई रामस्नेही चौहान को सौंपा गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी अंकित भाट, रानू ठाकुर एवं ईशू मालवीय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

MP: प्रेमी पटवारी से विवाद के बाद युवती ने थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर, इधर छिंदवाड़ा में 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus