हेमंत शर्मा, रायपुर। दुकान मालिक को बिना बताए कर्मचारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जाने का मामला सामने आया है। तेलीबांधा पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अतीन कुमार जैन की तेलीबांधा इलाके के शुभम कार्पोरेट में जैन सेल्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। इसने अपनी दुकान में खमतराई निवासी शेख नसीम को पांच महीने पहले काम पर रखा था। 19 दिसंबर को अतीन जैन ने अपनी दुकान का स्टॉक चेक किया तब 7 नग एसी, 1 फ्रिज, 2 नग वाशिंग मशीन, 1 नग होम थियेटर और 2 नग मोबाइल कुल कीमती 2 लाख 49 हजार 908 रुपए का सामान स्टॉक के हिसाब से दुकान में नहीं था। अतीन ने जब अपने कर्मचारी शेख नसीम से इस संबंध में पूछताछ की तो उसने उक्त सामानों को कम दामो में बेच दिया और इसका रकम उसने अपने पास रखना बताया।

मामले में तेलीबांधा पुलिस का कहना है कि दुकान मालिक की शिकायत पर उसके यहां काम करने वाले शेख नसीम के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सामान किसे बेचा है इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।