हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना में अमानत में खयानत का एक मामला सामने आया है। एक ज्वेलर्स द्वारा आभूषण बनाने के लिए दिये गए सोना को लेकर कारीगर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कारीगर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी आरके पात्रे ने बताया कि सदर बाजार स्थित आभूषण ज्वेलर्स के संचालक विनय कोचर ने बूढ़ापारा पुजारी बाड़ा में रहने वाले राजकुमार जाना को 141 ग्राम सोने या बिस्किट दिया था और इसके बदले कंगन बनाने का कहा था। लेकिन इसके बाद आरोपी राजकुमार ने कंगन बनाया नहीं और 7 लाख कीमत का सोने का बिस्किट लेकर फरार हो गया है। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर का रहने वाला है।