शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में सुबह-सुबह वॉक पर और काम पर निकले लोगों को डरा-धमकाकर पैसे और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. आधे घंटे के भीतर 4 राहगीरों पर धारदार हथियार से किए गए हमले से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, खम्हारडीह थाना के अंतर्गत विजय नगर, राजीव गांधी नगर सहित सृष्टि प्लाजो के आस-पास शुक्रवार को सुबह-सुबह राहगीरों पर बदमाशों ने चाकू टिकाकर पैसे की मांग और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सब्जी व्यापारी फलेश्वर चौहान सुबह-सुबह सब्जी खरीदने डूमरतराई जा रहे थे. बीच रास्ते रोक 4 युवकों ने उससे पैसों की मांग की.

फलेश्वर ने डरकर 200 रुपए जेब से निकालकर दे दिया, लेकिन इसके बाद बदमाश उनके जांघ पर हमला कर फरार हो गए. इसी तरह बदमाशों ने तोगु बाबूराव को शीतला तालाब के पास रोककर पैसों की मांग की. युवक ने जब पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने पैर और गर्दन पर हमला कर दिया. जख्मी तोगु बाबूराव ने थाना पहुँचकर घटना को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है,

खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हमला करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों ने सुबह कई इलाकों में पैसों की मांग कर मारपीट की घटना की है. कुछ लोगों के सर गर्दन और पैर में चोट आई है. आरोपियों के कब्जे से कुछ पैसे और मोबाइल बरामद हुए है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.