
कुंदन कुमार, पटना. बिहार में लंबे समय से शराब बंदी है. बावजूद इसके शराब पीकर लोग लगातार अपराध कर रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण राजधानी पटना में देखने को मिला, जहां बीती रात गर्दनीबाग में नशेड़ियों ने शराब पीकर जमकर गोलीबारी की है. बदमाशों ने देर रात शराब पीकर हंगामा किया और गोलीबारी करने से रोड नंबर 6 में रहने वाले पवन कुमार और उसकी भतीजी को गोली मार दी.
मामूली विवाद में चाचा-भतीजी को मारी गोली
दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल घायल युवक का नशे में धुत युवक से मामूली विवाद हुआ था. इस दौरान शराबियों ने उनपर पर गोली चला दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब पीकर गोली चलाने वाले शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौका से एक पिस्तौल और 10 राउंड गोली भी बरामद किया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार 6 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें पवन कुमार और सिद्धि कुमारी को गोली लगी है. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है फिर भी देर रात शराब पीकर हंगामा करने की घटना पर रोक नहीं लग रहा है. शराब तस्कर इतने सक्रिय हैं कि शराब की होम डिलीवरी की जाती है और राजधानी पटना में भी इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं.
राजधानी में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
उत्पाद विभाग समय-समय पर जरूर शराब तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी करती है. कई शराब तस्कर भी पकड़े जाते हैं, लेकिन राजधानी पटना में शराब की होम डिलीवरी जारी है और यही कारण है की राजधानी पटना के अंदर भी अपराध की ग्राफ लगातार बढ़ते चले जा रहा है.
फिलहाल इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस ने गोली चलाने वाले शुभम सिंह को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन वह शराब पीकर गोली चल रहा था या नहीं इसकी पुष्टि गर्दनीबाग थाने की पुलिस नहीं कर रही है. अब देखना यह है कि कौन सा आधार बनाकर गर्दनीबाग पुलिस अपराधी शुभम सिंह को जेल भेजता है.
ये भी पढ़ें- खेत में मिला था भाई का शव, इंसाफ दिलाने कोर्ट पहुंची 7 साल की बच्ची, जज के सामने कहा- बड़ी मां और दीदी ने मिलकर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें