शिव यादव सुकमा. जिले में नक्सली गतिविधियों पर सिकंजा कसने के लिए पुलिस बल माओवादियों की हर हलचल पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. और इसी का नतीजा है कि आज दोरनापाल थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 150 वाहिनी के कमाण्डेन्ट को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन के इंतजार में कामापेदागुड़ा के पास खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी पिंटू यादव के नेतृत्व में क्युक एक्शन टीम और दोरनापाल थाना प्रभारी शैलेन्द्र नाग को भेजा गया और नक्सली को धरदबोचा.

पूछताछ पर पता चला कि नक्सली ओयाम जोगा चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मीनपा का रहने वाला है.साथ ही नक्सली संगठन में जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर के पद में कार्य कर रहा था. साथ ही आइईडी लगाने में एक्सपर्ट है.बता दें कि नक्सली का नाम राज्य के नक्सल सेल में दर्ज था. जिसे दोरनापाल थाना में एसडीओपी अखिलेश कौशिक के समक्ष पुलिस को सौंप दिया गया.नक्सलियों पर लगाम कसने के लिए बस्तर में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है.

इसका असर भी दिख रहा है. नक्सली हमलों पर लगाम लगाने के लिए जिस तरह से पुलिस बल की टीम नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर रही है वो काबिले तारीफ है, जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर के गिरफ्तारी से इलाके में हलचल है. आइईडी बम लगाने में एक्सपर्ट नक्सली को हिरासत में ले लिया गया है.पुलिस बल जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर से लगातार पूछताछ में लगी हुई है.