शिवम् मिश्रा, रायपुर. सीआरपीएफ जवानों के बीच हुई घटना के बाद घायल जवान धर्मात्मा कुमार सिंह को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां घायल जवान धर्मात्मा कुमार सिंह का हाल जानने के लिए सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे हैं.
बता दें कि सीआरपीएफ डीजी ने घायल जवान से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की वृस्तित जानकारी लिया है. जिसके बाद डीजी ने कहा भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसकी तैयारी जाएगी. वहीं, डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह के साथ आईजी छग सेक्टर प्रकाश डी समेत सीआरपीएफ के आलाधिकारी भी मौजूद रहें हैं.
इसे भी पढ़ें – बगीचा वनपरिक्षेत्र के जंगलों में 32 हाथियों का दल कर रहा विचरण, किसानों की बढ़ी चिंता …
डीजी कुलदीप सिंह का बयान
सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने इस मामले में कहा कि सीआरपीएफ जवानों के बीच हुई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा था. जवानों के बीच ऐसा क्यों हुआ, किस कारण से हुआ ये सभी कहना मुश्किल है. अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. अभी घायल जवान धर्मात्मा सिंह से भी बातचीत की है. पहले कारण पता लगाएंगे, भविष्य में और अन्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. घटना कभी भी हो सकती है. ऐसा हमेशा नहीं होता है. घटना के तह तक जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – छठ महापर्व की शुरूआत : महादेव घाट में चल रही तैयारियां, महापौर ने लिया जायजा …
बता दें कि सुकमा जिले के सीआरपीएफ कैम्प में रविवार देर रात एक जवान ने अपने साथी जवानों पर गोलीयां चला दिया था. जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई थी, और वहीं 3 जवान घायल हुए थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक