पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने यह खौफनाक कदम किस लिए उठाया है इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

जानकारी के मुताबिक घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान का नाम सुब्रतो सरकार (28 वर्ष) है, जो कि बंगाल का रहने वाला है. सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात था. जवान शादीशुदा था और एक उसकी एक बच्ची भी है. बताया जा रहा है कि वह बहुत ही शांत स्वभाव का था. जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त जवान टावर मोर्चे पर था और घर वालों से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.

Kissing सीन पर करिश्मा कपूर ने 24 साल बाद किया खुलासा, बोली- कड़कड़ाने वाली ठंड थी और आमिर के साथ 3 दिन तक…

बता दें कि सुकमा में शनिवार को जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए है. जबकि 14 जवान घायल हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं  वहीं मुठभेड़ में पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं. जवानों ने मारे गए एक नक्सली का शव भी बरामद किया है.