रायपुर..छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा विभिन्न पावर कंपनी कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षित करते हुए आदेश प्रसारित किये गये हैं..इस पुनरीक्षण में 2009 से लागू वेतनमान पर 2.49 का गुणांक लागू कर नये वेतनमान निर्धारित किये गयें हैं..अब बिजली कर्मचारियों को जुलाई 2017 का वेतन नये वेतनमानों के तहत भुगतान किया जायेगा..एरियस का भुगतान अगस्त महीने में एकमुश्त किया जायेगा…
पिछले सप्ताह पावर होल्डिंग कंपनी के संचालक मंडल द्वारा वेतनमान पुनरीक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी और इसी स्वीकृति के परिप्रेक्ष्य में आज कंपनी मुख्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये गये..सेकंड और फर्स्ट क्लास अधिकारियों के वेतन पुनरीक्षण और सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों के पेंशन पुनरीक्षण के आदेश बाद में जारी किये जायेंगे.