रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ट्राइबल फेस्ट आरंभ होने जा रहा है. यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा. आज संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आयोजन स्थल का निरीक्षण अवलोकन करेंगे. यहां तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा 7 अन्य देशों के जनजातीय कलाकार शामिल होंगे.

तीन दिन तक चलने वाले ट्राइबल फेस्ट में शामिल होने के लिये नाइज़ीरिया और फिलिस्तीन की टीम रायपुर पहुंच चुकी है. इन देशों के अलावा श्रीलंका, स्वाज़ीलैंड, माली, उज्बेकिस्तान और युगांडा की टीम राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे.

इससे पहले 2019 में पहला ट्राइबल फेस्ट हुआ था, 25 राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों और 6 अन्य देशों के कलाकारों ने आयोजन में शिरकत किया था. उनमें से श्रीलंका और युगांडा दूसरी बार इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं.

साथ ही आयोजन स्थल में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जहां छत्तीसगढ़ के पिछले ढाई वर्षों में हुए अभूतपूर्व प्रगति की झलक दिखाई देगी. उपरोक्त कार्यक्रमानुसार तैयारियां कहां तक पहुंची है, इसका जायज़ा लेने संस्कृति मंत्री स्वयं आयोजन स्थल तक जाएंगे.

यह आयोजन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में हो रहा है. आज इस संबंध में छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के सम्मेलन भी होगा. कार्यक्रम के निरीक्षण के बाद संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ‘ट्राइबल फेस्ट 2021’ के संबंध में चर्चा की जाएगी.