कटक- भारत और श्रीलंका के बीच आज सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना है। मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वनडे की तरह इस टी-20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली नहीं कर रहे हैं। यहां भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। मंगलवार को पहले कप्तान रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री ने पिच का मुआयना किया और फिर उसके बाद एम एस धोनी ने भी पिच का निरीक्षण किया।
टी-20 सीरीज के लिए जो टीम सेलेक्ट की गई है, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रोहित की कप्तानी में कई युवा टी-20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
रोहित के अलावा टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल भी टीम में शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ियों में एम एस धोनी हैं, जो मिडिल ऑर्डर की जान हैं। जब टीम में सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं,तो फिर धोनी की जिम्मेदारी टीम में और बढ़ जाती है। इनके अलावा टीम में बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर मौजूद रहेंगे। ऑलराउंडर्स में मौजूदा समय के सबसे बड़े स्टार युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तो टीम में हैं ही साथ में दीपक हुड्डा को भी सेलेक्ट किया गया है। आईपीएल के दौरान कई बार दीपक हुड्डा अपने दमदार खेल का प्रदर्शऩ कर चुके हैं। ऑलराउंडर के तौर पर युवा वाशिंगटन सुंदर भी टीम में शामिल हैं, इनसे भी दमदार खेल की उम्मीद रहेगी।
फिरकी गेंदबाजी के लिए युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को भी इस सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है।
इसके अलावा तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट के साथ कई नए चेहरों को इस सीरीज में मौका दिया गया है। बुमराह के अलावा बेसिल थंपी, मोहम्मद सिराज भी टीम में शामिल हैं।
टी-20 सीरीज के लिए ये है पूरी टीम इंडिया
टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), एम एस धोनी, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, बेसिल थंपी, मोहम्मद सिराज