जोधपुर। जोधपुर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक दंपती को 29 लाख 60 हजार रुपये ठग लिया गया. ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लालच दिया कि सामान्य बाजार मूल्य से 10 प्रतिशत कम दर पर शेयर दिलाएंगे और विभिन्न कंपनियों के आईपीओ में निवेश का सुनहरा अवसर देंगे. एनडीपी कंपनी के नाम से संचालित इस ठगी के बाद पीड़ित जोगेंद्र कुमार ने बोरानाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पाल क्षेत्र के मोहन नगर निवासी जोगेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दी. ठगों ने उन्हें ‘एलेक्सीज ग्रे’ और ‘केवल भाई’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप्स में जोड़ा, जहां करीब 100 सदस्य थे. कुछ दिनों बाद उन्हें एक पर्सनल ग्रुप में शिफ्ट कर दिया गया, जहां से लगातार मैसेज भेजे जाने लगे. ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा और निवेश पर मोटा मुनाफा देने का वादा किया.
भरोसा जीतने के लिए ठगों ने पहला कदम चालाकी से उठाया. 6 दिसंबर 2023 को जोगेंद्र ने 31,001 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया, तो कथित कंपनी ने 15,000 रुपये का मुनाफा दिखाकर ट्रांसफर कर दिया. इससे जोगेंद्र और उनकी पत्नी पूरी तरह झांसे में आ गए. लालच में आकर दंपती ने 6 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक कुल 58 ट्रांजेक्शन किए और ठगों के बताए खातों में 29 लाख 60 हजार 44 रुपये हस्तांतरित कर दिए. मुनाफा मिलने के बाद ठगों ने अचानक कॉल रिसीव करना बंद कर दिया, जिससे राज खुल गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि ठगों ने सिस्टमैटिक तरीके से ग्रुप्स बनाकर लोगों को फंसाया. थानाधिकारी अहमद ने कहा, “हम बैंक खातों की डिटेल्स ट्रेस कर रहे हैं. ऐसे मामलों में साइबर क्राइम सेल से भी सहयोग लेंगे.” विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन निवेश के नाम पर बढ़ रही ठगियां रोकने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए. केवल सेबी रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स पर ही निवेश करे और संदिग्ध ग्रुप्स से बचें. पीड़ित दंपती अब न्याय की उम्मीद में हैं, लेकिन लाखों रुपये गंवाने का सदमा उन्हें झेलना पड़ रहा हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

