Cyber Jagrukta Diwas: रायपुर. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी नोडल एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) साइबर जागरूकता दिवस मना रही है. इसका उद्देश्य देश भर में इंटरनेट यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के साथ ही लोगों में साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करना है. लोगों के साथ कई तरह के साइबर फ्रॉड होते हैं, लेकिन सरकार की तरफ कुछ प्रमुख फ्रॉड के तरीकों को रेखांकित किया गया है, जिनसे देश भर में लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
बैंक डिटल अपडेट के नाम पर (Cyber Jagrukta Diwas)
बैंक डिटेल अपडेट कराने के नाम पर काफी लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है. इस तरीके से फ्रॉड करने के लिए अपराधी यूजर्स को एक खास प्लेटफॉर्म पर बैंक से जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए कहते हैं. ऐसे में ग्राहकों को याद रखना चाहिए कोई भी बैंक या बैंक कर्मचारी कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं मांगते.
अनजाने लिंक पर क्लिक करें (Cyber Jagrukta Diwas)
अपडेट के बहाने लिंक पर क्लिक कराकर भी लोगों के साथ फ्रॉड किया जाता है. इसमें अपराधी व्हाट्सऐप या मैसेज पर लिंक शेयर करते हैं. फ्रॉड करने वाले खाताधारकों को यह भी चेतावनी देते हैं कि यदि वे अपनी जानकारी अपडेट नहीं करते तो उनका अकाउंट बंद और डेबिट कार्ड आदि ब्लॉक किया जा सकता है.
KYC अपडेट के नाम पर (Cyber Jagrukta Diwas)
KYC अपडेट के नाम पर फ्रॉड के कई मामले सामने आते रहते हैं. इस तरह के फ्रॉड में अपराधी KYC अपडेट करने के लिए मोबाइल यूजर्स से उनकी निजी जानकारी शेयर करने के लिए कहते हैं. इसमें भी अपराधी लोगों को यह कहकर डराते हैं कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनका मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा.
ATM या डेबिट कार्ड ब्लॉक करने की धमकी (Cyber Jagrukta Diwas)
फ्रॉड करने वालों ने ATM या डेबिट कार्ड ब्लॉक किए जाने की धमकी या डर दिखाकर काफी लोगों को ठगा है. इसमें लोगों को फोन कर उनसे कार्ड के नंबर, उसकी वैलिडिटी या एक्सपायर होने की तारीख, CVV नंबर, फोन नंबर, जन्म तिथि और पैन नंबर आदि जानकारी मांगी जाती है. कई मामलों में ठगी करने वाले लोगों से उनका पिन नंबर भी पूछने में सफल हो जाते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक