कहां, कितनी लागत से कौन से प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
1- आनंद समाज लाइब्रेरी नवीनीकरण लागत- 66.63 लाख रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- 75 फीसदी, 2- मोतीबाग में हेज-मेज, पंप ट्रैक- लागत- 230 लाख रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- 100 फीसदी (सिविल वर्क), 3- स्मार्ट रोड- लागत- 6 करोड़ रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- 9 सड़क को चिह्नित कर लिया गया है टेंडर प्रक्रियाधीन. 4- ऑक्सी रीडिंग जोन- लागत- 7.50 करोड़ रुपए, काम की मौजूद स्थिति- संस्कृत कॉलेज के सामने निर्माण शुरू हुआ है और सालभर में होगा पूरा, 5- साइकिल ट्रैक लागत- 1.20 करोड रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- गौरवपथ में 4.5 किमी लंबे ट्रैक, टेंडर हो चुका है.
आईटीएमएस बनेगा शहर की तीसरी आँख-
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. एलएंडटी कंपनी ने 157 करोड़ रुपए निविदा भरी, जो एल-1 थी, हालांकि अभी वर्क-ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, क्योंकि इस पर अंतिम मुहर बोर्ड लगेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में 250 कैमरे लगेंगे. शहर के अंदर आने वाले सभी हाइवे पर स्पीड डिटेक्टर लगेंगे. जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर इसके कंट्रोल रूम का निर्माण जारी है.