रायपुर। मोतीबाग उद्यान में बन रहे भूल-भुलैया को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र माना जा रहा है. वहीं अब सेहत के लिए साइकिल ट्रेक के साथ युवाओं का पसंदीदा सेल्फी ज़ोन भी बनाने कि तैयारी की जा रही है. भूल भुलैया का काम लगभाग पूरा कर लिया गया है. आज निगम कमिश्नर रजत बंसल ने शहर के उन सभी क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने  बताया कि शहर में साइकिल चालन को बढ़ावा देने कई स्थानों पर साइकिल ट्रेक बनाने की तैयारी है. वहीं उद्यानों में सेल्फी ज़ोन भी बनाया जाएगा.
हम आपको बता दें कि भूल भुलैया के लिए 2 महीने के भीतर इसके अंदर रोपे गए पौधे 7-8 फीट तक बढ़ जाएंगे और फिर यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दूसरी तरफ इससे ही लगे हिस्से में पंप-ट्रैक बनकर तैयार है. मनोरंजन के ये 2 बड़े प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी से लोगों को जोड़ने अहम माना जा रहा है. इसके अलावा आनंद समाज वाचनालय का काम भी 75 फीसदी पूरा हो चुका है. शहर के बीचोबीच स्थित शहीद स्मारक को स्मार्ट सिटी लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मिलकर विकसित कर रहे हैं.

कहां, कितनी लागत से कौन से प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

1- आनंद समाज लाइब्रेरी नवीनीकरण लागत- 66.63 लाख रुपए,  काम की मौजूदा स्थिति- 75 फीसदी, 2- मोतीबाग में हेज-मेज, पंप ट्रैक- लागत- 230 लाख रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- 100 फीसदी (सिविल वर्क), 3- स्मार्ट रोड- लागत- 6 करोड़ रुपए,   काम की मौजूदा स्थिति- 9 सड़क को चिह्नित कर लिया गया है टेंडर प्रक्रियाधीन. 4- ऑक्सी रीडिंग जोन- लागत- 7.50 करोड़ रुपए, काम की मौजूद स्थिति- संस्कृत कॉलेज के सामने निर्माण शुरू हुआ है और सालभर में होगा पूरा, 5- साइकिल ट्रैक लागत- 1.20 करोड रुपए, काम की मौजूदा स्थिति- गौरवपथ में 4.5 किमी लंबे ट्रैक, टेंडर हो चुका है.

आईटीएमएस बनेगा शहर की तीसरी आँख-

इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. एलएंडटी कंपनी ने 157 करोड़ रुपए निविदा भरी, जो एल-1 थी, हालांकि अभी वर्क-ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, क्योंकि इस पर अंतिम मुहर बोर्ड लगेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में 250 कैमरे लगेंगे. शहर के अंदर आने वाले सभी हाइवे पर स्पीड डिटेक्टर लगेंगे. जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर इसके कंट्रोल रूम का निर्माण जारी है.