रायपुर। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तेल कंपनियों ने एक ही बार में 93 रुपए का इजाफा किया है. जिसके बाद रायपुर में इसका रेट 711 रुपए प्रति सिलेंडर से बढ़कर 805 रुपए हो गया है. कीमतें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं
वहीं दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 742 रुपए हो गया है. बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को भी सिलेंडर के दाम बढ़े थे और 50 रुपए उस वक्त इसकी कीमत बढ़ाई गई थी. उस समय इसकी कीमत 649 रुपए हो गई थी.
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी बढ़ा
वहीं सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों भी बढ़ गई हैं. इसमें साढ़े 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अब 14.2 किलोग्राम का एक सिलेंडर 495.69 रुपए में मिलेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को हर महीने कीमत बढ़ाने को कहा है, ताकि मार्च 2018 तक सब्सिडी को खत्म किया जा सके.
जेट फ्यूल का रेट भी बढ़ा
वहीं जेट फ्यूल का रेट भी 1000 रुपए प्रति किलोलीटर से ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 54 हजार 143 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. इसमें 1 हजार 98 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.