बीजापुर. 4 राज्यों में जीत के चलते आत्मविश्वास से भरे बीजापुर भाजपा जिला ईकाई बुधवार को और भी मजबूत हो गई. भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के एकदिवसीय बीजापुर प्रवास के दौरान पूर्व नपं उपाध्यक्ष और महामंत्री समेत कांग्रेस के 58 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. एकाएक हुए दलबदल से कांग्रेस भी सकते में आ गई है.

भाजपा प्रवेश करने वालों में व्यापारी संघ अध्यक्ष रिंकू ठाकुर, पूर्व नपं उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री भैरमगढ़ लव कुमार रायडू, महेश कुमार, अनुमंत पशपुल, रविंद्र कुमार, रोहन कोरसा, राकेश कुरसम, आर्यन सकनी, अनुण पटेल, परमानंद पटेल, धर्मेंद्र यादव, अजमेरी कुरैशी, पूर्व पार्षद माधव बघेल, संजय सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन विरेंद्र यादव, राजेश पाण्डेय, आरीफ खान, रमेश ठाकुर, संतोष सोनी, भुनेश्वर यादव, प्राणेश्वर यादव, सत्य प्रकाश बघेल, सुनील बेंजाम, अषोक यादव, परवेज खान, राजेष यादव, कपिल कोरसा, अर्जुन कड़ियम, शिशुपाल सिंह कुशवाह, बबलू कुंजाम, मनोज शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लेकाम, ईतवारी लेकाम, रामदरस पटेल, विवेक पटेल, संतोष जयसवाल, मनीष यादव, रमेश ठाकुर, इस्माइल खान, कमलू वेक्को, महादेव कश्यप, श्रीनाथ नाग, जगमोहन यादव, भैंसू कोरसा, अमित कुड़ियम, गीता नक्का, मीना कड़ियम, अयूब खान, रमेश सिंह समेत 58 कांग्रेसी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें- दिनदहाड़े चोरी की वारदात: हेलमेट पहनकर टायर खरीदने शोरूम पहुंचा बदमाश, दुकानदार के अंदर जाते ही लॉकर तोड़कर सेकेंडों में पार कर दिया 1.5 लाख

सभी 58 कार्यकर्ताओं को प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी ने भगवा गमछा और फूल माला पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया. इधर, भाजपा प्रदेश प्रभारी के प्रवास के दौरान इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस में भी हड़कंप मचा है. दूसरी ओर भाजपा पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है.