DA Hike : होली से ठीक पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट आज गुरुवार को हुई बैठक में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है. अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. इससे देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. जिसमें 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट ने 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया था. यह भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू है. वहीं अब 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर दिया गया है. महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है.