मुंबई. बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 56 वां बर्थडे मना रहे हैं. सलमान का जन्मदिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी बड़े इवेंट से कम नहीं होता है.

जानिए दबंग खान का असली नाम

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.

एक्टिंग करियर की शुरूआत

सलमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म में उनकी आवाज की जगह किसी दूसरे आर्टिस्ट की आवाज ली गई थी.

मैंने प्यार किया से सलमान की फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत तो 1989 में हुई थी, लेकिन इससे पहले सलमान का स्क्रीन डेब्यू एक एड से हुआ था.

सलमान ने 1989 में सूरज बडजात्या की फिल्म ‘मैंनें प्यार किया’ से बतौर लीड रोल अपने करियर की शुरूआत की है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने प्यार किया के रिलीज होने के बाद अगले 6 महीने तक सलमान को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई.

सलमान के विदेशों में भी है प्रशंसक

सलमान ब़ॉलीवुड के उन गिने चुने सितारों में से एक है जिनका वैक्स स्टेच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में है. 2008 में सलमान का वैक्स स्टेच्यू लंदन के फेमस मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था. इतना ही नहीं सलमान की पॉपुलेरिटी का आलम ये है कि लंदन म्यूजियम के अलावा न्यूयार्क के म्यूजियम में भी उनका मोम का पुतला है.

दबंग खान के विवाद

1) सलमान खान का काले हिरण शिकार मामले का विवाद
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था. ये विवाद ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. जानकारी के अनुसार उस समय सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी. इस मामले में सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी.

2) सलमान खान का हिट एंड रन मामले का विवाद
हिट एंड रन केस में भी सलमान खान को जेल जाना पड़ा था. जानकारी के अनुसार, एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर सो रहे लोगों का कुचल दिया. इस मामले में आरोप ये था कि ये गाड़ी सलमान खान चला रहे थे. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर सल्लू मियां छूट गए थे. इस मामले में सलमान खान ने कोर्ट में कहा था कि ये हादसा जब हुआ, तब वो ड्राइविंग सीट पर नहीं बैठे थे और वो नशे में भी नहीं थे.

सलमान खान के ब्रेसलेट के पीछे की कहानी

सलमान खान के हाथों में ब्रेसलेट को तो आपने कई दफा देखा होगा. दरअसल ऐसा ही ब्रेसलेट सलमान के पिता सलीम खान के हाथ में भी है और सलमान को भी ये ब्रेसलेट उनके पापा ने ही दिया था. सलमान इसे अपने लिए बेहद लकी मानते हैं.

इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहे सलमान

सलमान खान को trigeminal neuralgia नाम की बीमारी है जो लाइलाज है. इसे आत्महत्या की बीमारी के नाम से भी जाना जाता है. सलमान का कहना है कि इस वजह से उन्हें एक अंडा खाने में कई बार कई घंटे लग जाते हैं.

जानिए सलमान खान के पांच मशहूर डायलॉग

1. स्वागत नहीं करोगे हमारा
यह डायलॉग दबंग फिल्म का है.

2. एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता.
सलमान खान का यह मशहूर डायलॉग वांटेड फिल्म का है.

3. शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता.
यह डायलॉग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का है.

4. हम बजरंगबली के भक्त हैं. मर जाएंगे लेकिन झूठ नहीं बोलेंगे.
यह मशहूर डायलॉग फिल्म बजरंगी भाईजान से है.

5. यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है, देर से जलता है, लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है.
यह डायलॉग फिल्म ट्यूबलाइट का है.