हर्षराज गुप्ता/मुकेश सेन, खरगोन/टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में पंचायत चुनाव में वोट न देने को लेकर गांव के दबंगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। परिवार के सदस्यों को जानवरों की तरह पीटा। मारपीट में घर के मुखिया सहित 5 लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिये टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगे हुये शिवराजपुर गांव का है। गंभीर रूप से घायल फूलचंद अहिरवार ने कहा कि शुक्रवार को गांव में तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान किया गया था। वोटिंग के बाद चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के रिश्तेदार और गांव के दबंग लोगों अरुण यादव, कुलदीप यादव, बबलू यादव, अरविंद उर्फ मुखिया यादव व प्रताप यादव सहित अन्य लोगों ने फूलचंद अहिरवार, रमुआ अहिरवार, रामप्यारी अहिरवार, अनीता अहिरवार और पुष्पेंद्र अहिरवार के उपर लाठी-कुल्हाड़ी और फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पांचों लोगों को गंभीर चोटें आयी है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस घटना से चुनाव का कोई संबंध नही बल्कि शराब पीकर दो पक्षें में मारपीट हुई है। इससे दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव में की तोड़फोड़
इधऱ खरगोन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण पूर्ण होने के बाद अब परिणाम आने लगे है। जिले के भीकनगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम पोखराबाद में हारे हुए प्रत्याशी के परिजनों ने गांव के एक मोहल्ले तोड़फोड़ कर आंतक मचाया। भीकनगांव जनपद मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम पोखराबाद में जनपद सदस्य प्रतिनिधि का चुनाव हारने के बाद गांव के जोशी मोहल्ले में हारे प्रत्याशी के परिजनों और कुछ समर्थकों ने विवाद कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना शाम साढ़े 6 बजे की है।
गांव के जोशी मोहल्ले में करीब 20 से 25 लोग आकर रहवासियों को गाली-गलौच करने के साथ ही मारने की धमकी देने लगे। इस बीच उन्होंने अचानक पथराव कर दिया। जिससे मोहल्ले के रहवासियों में अफरा-तफरी मच गई। गांव के विष्णु पिता काशीराम संबंधी मामले की शिकायत लेकर शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मारपीट करने वालों ने घटना को अंजाम किस लिए दिया इसकी भी पूरी जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक