शब्बीर अहमद, भोपाल। मुस्लिम समाज का प्रमुख त्योहार बकरीद रविवार (10 जुलाई) को मनाया जाएगा। बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरा मंडी गुलजार है। भोपाल में 4 सिंग का बकरा बिकने के लिए पहुंचा। वहीं एक फीट सिंग वाला नीदरलैंड का बकरा भी बिकने के लिए पहुंचा। दोनों बकरे बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। 4 सिंग और एक फिट सिंग वाले दोनों बकरों की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपर रखी गई है। दोनों बकरे बच्चों के बीच खासा का आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

चार सिंग वाला बकरा भारत के लद्दाख में पाया जाता है। देश के अन्य क्षेत्रों में पाए जाने वाले बकरे की दो सिंग होती है। वहीं लद्दाख में पाये जाने वाले बकरे की सिंग 4 होती है। इसके अलावा नीदरलैंड के बकरे की बात की जाए तो नीदरलैंड नस्ल के बकरे की सिंग काफी लंबी होती है। साल भर के उम्र के बकरे की सिंग एक फिट से ज्यादा हो जाती है जो उम्र के साथ बढ़ती है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बकरो की शरुआती कीमत उसके मालिकों ने 2 लाख रुपए रखी है। दोनों की उम्र अभी सिर्फ एक साल है।

‘सुल्तान’ ने तोड़ा ‘टाइटन’ का रिकॉर्ड, बना देश का सबसे महंगा बकरा, 11 लाख रखी गई कीमत, जानिए क्या है इसकी खासियत और क्या खाता है 

दूध पीती है, गर्मी के दिनों में कूलर में रहता है

वहीं कश्मीर और यमन के बकरों का भी एक अलग क्रेज है। कश्मीर के बकरों की हाइट काफी कम होती है और ये काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। वहीं यमन के के बकरों की बात की जाए तो ये लड़ाकू नस्ल का होता है। बकरों के मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि इन सभी का देखभाल वहीं करते हैं। छोटे इनको पालते हैं। बीमर पड़ने पर इलाज भी खुद करते हैं। साथ खाने में इन्हें दूध दिया जाता है। तापमान का ध्यान रखते हुए सभी को कूलर में रखा जाता है।

बीच सड़क पर बेल्ट-लात और थप्पड़ चलने का VIDEO: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, इधर बस का किराया मांगा तो कंडक्टर को बाल पकड़कर युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus