रायपुर. एक बार फिर राजधानी स्थित डागा गर्ल्स कॉलेज में विरोध के सुर दिखाई देने लगे है. बीते दिनों डागा कॉलेज में प्राचार्य के विवाद का मामला चल रहा था. भारी विवाद व कड़ी सुरक्षा के बीच प्राचार्य के पद पर संगीती घई ने पदभार दिलाया गया. मामला थोडा ठंडा होने के बाद पुनः एक बार छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन के सुर तेज कर दी है. विरोध कर रही इन छात्राओं का कहना है कालेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां से शिक्षकों को निकाला जा रहा है, जिसके कारण अध्ययन के कार्य में बाधा हो रही है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी छात्राओं के द्वारा, कालेज में तालाबंदी किए जाने के खिलाफ में हंगामा किया था. वहीं छात्राओं का आरोप है कि विवाद का घर बने डागा गर्ल्स कॉलेज के विवाद को सुलझाने के कॉलेज प्रबंधन के सआथ यूनिवर्सिटी प्रशासन भी अनसुना कर रही है.

वहीं कालेज प्रबंधन के द्वारा की रही लापरवाही पर आरोप लगाते हुए, इन छात्राओं ने कहा कि यहां की समस्याओं को कालेज प्रबंधन और यूनिवर्सिटी प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. कॉलेज की  व्यवस्थाओं को सुधारवाने की मांग कर रहे इन छात्राओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो हम सभी विरोध-प्रदर्शन करते रहेगे.

स्थितियों को नियंत्रण करने पहुंचा पुलिस प्रशासन

कालेज में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही, राजधानी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थितियों को नियंत्रण करने की कोशिश किया. साथ ही कालेज की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग कर रही छात्राओं समझाने का प्रयाष किए.