संदीप शर्मा, विदिशा। लगातार हो रही घटनाओं के कारण से विदिशा की राजनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं कभी स्थानीय नेता को बीच बाजार में थप्पड़ मार जाते हैं तो कभी जनता स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली से परेशान होकर प्रदेश के मुखिया से मिलने पैदल यात्रा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला विदिशा में देखने को मिला जहां का एक दलित अपने पूरे परिवार के साथ विदिशा से भोपाल पैदल यात्रा के लिए निकल पड़ा है। परिवार में महिलाएं भी शामिल है।
झूठे केस में फंसाने की धमकियां
इस संबंध में जब दलित परिवार के मुखिया विक्रम अहिरवार से बात की गई तो उनका कहना था कि वह स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान है। उसे आए दिन झूठे केस में फंसाने की धमकियां मिल रही है।
गांव का सरकारी तालाब गायब: समतल कर दबंग कर रहे खेती, पंचायत की शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
सेटिंग कर पुलिस लाइन में अटैच हो गया
उनका कहना है कि जनवरी में उसके द्वारा लोकायुक्त में रिश्वत देने की शिकायत की गई थी। शिकायत के चलते विदिशा में लोकायुक्त द्वारा एक कर्मचारी पर करवाई भी की गई लेकिन वह सेटिंग कर पुलिस लाइन में अटैच हो गया। इस समय उसे झूठे केस में फसाने की लगातार धमकियां मिल रही है। कहा-SP से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

