बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश का दमोह (Damoh) आकांक्षी जिलों (Aspirational District) को लेकर नीति आयोग की नई रैंकिंग में दूसरे नंबर (Niti Aayog Ranking) पर आ गया है। नीति आयोग की ओर से घोषित रैंकिंग में देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में दमोह नंबर 2 बनकर उभरा है। वहीं विदिशा जिले (Vidisha) को छठा स्थान मिला है।

आकांक्षी जिलों में पूरे देश में 112 जिलों को चयनित किया गया है। नीति आयोग के द्वारा इस माह में रैंकिग (Ranking) जारी की गई। जिसमें दमोह जिला प्रदेश में अव्वल (Topper in the State) और देश में द्वितीय स्थान (Second Place in the Country) पर रहा। आकांक्षी जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पशु चिकित्सा सेवाओं में अच्छे कार्य किये जाने के फलस्वरूप दमोह जिले को पूरे देश में द्वितीय स्थान और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। देश में प्रथम स्थान पर आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) का वाईएसआर जिला (YSR District) रहा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलनः CM शिवराज बोले- MP हिंदुस्तान का फूड बास्केट, इंदौर के लिए ये दुर्लभ अवसर, प्रवासियों को सुनाई कविता

वहीं प्रदेश के विदिशा जिले को छठवां स्थान (6th place) मिला है। रहा है। जबकि राजगढ़ जिला (Rajgarh) 11वें नंबर, गुना जिला (Guna) 14वें पर, खंडवा जिला (Khandwa) 19वें स्थान पर रहा है।

Pravasi Bhartiya Sammelan: PM मोदी ने प्रवासियों को बताया ‘राष्ट्रदूत’, कहा- हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया, भारतीयों ने जो ठाना वो किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus