आगरा. गुयाना के राष्ट्रपति आज ताजनगरी आगरा पहुंचे. इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली बुधवार की शाम ताजमहल का दीदार किए. जिसके चलते दोपहर बाद आम सैलानियों के लिए ताजमहल बंद कर दिया गया था. पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश नहीं दिया गया. दोपहर 2 बजे से ताजमहल की टिकट विंडो बंद कर दी गई थी.

गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली अपने प्रतिनिधि दल के साथ आगरा पहुंचे. जहां राष्ट्रपति प्रतिनिधि दल के साथ ताज दीदार किए. ताजमहल की सुंदरता के कायल राष्ट्रपति इरफान अली हो गए. इस दौरान राष्ट्रपति ने ताजमहल की सुंदरता को बेमिशाल बताया.

इसे भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म; अश्लील फोटो दिखाकर कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी डॉ. अब्दुल पर FIR दर्ज

आगरा पहुंचने पर गुयाना के राष्ट्रपति का एयरपोर्ट से 3 जगह पर स्वागत किया गया. खेरिया एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े, शिल्पग्राम में फूलों की होली और ताजमहल के पूर्वी गेट पर मयूर नृत्य की प्रस्तुति हुई. पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए व्यवस्था की गई थी.

गौरतलब है कि गुयाना के राष्ट्रपति मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे. इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. जहां से वे आज आगरा पहुंचे और शाम 4.30 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब लखनऊ में होगा भव्य रोडशो, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर