बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में एक बार फिर खाकी पर हमला हुआ है। कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम जानलेवा हमला हुआ। जिसमें एक एसएसआई को गोली लग गई। गोलीबारी में ASI गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम कुख्यात अपराधी कासिम कुरैशी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान मुठभेड़ हो गई। कुख्यात बदमाश ने खाकी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार के पैर में गोली लग गई। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश कासिम भी घायल हुआ। उसके पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें: पिकनिक मनाने गए जीजा-साली की मौत: नदी में नहाने के दौरान डूबे, देखता रह गया परिवार, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

पुलिस ने बदमाश को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल जिला प्रभारी का हालचाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें: Khandwa में पटवारी की पिटाई: वीडियो बना रहे SDO को भी पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पटवारी संघ

गौरतलब है कि प्रदेश में पुलिस की टीम पर लगातार हमले हो रहे है। हाल ही में मऊगंज जिले में बंधक को छुड़ाने गई टीम पर हमला हुआ था। जिसमें एक ASI समेत दो लोगों की मौत हुई थी। एक बार फिर दमोह में अपराधी को पकड़ने गई खाकी पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H