जगदलपुर। शहर में स्वाइन फ्लू के खतरों को देखते हुए शहर के ही वल्लभ भाई पटेल वार्ड के पार्षद समेत वार्डवासी धरने पर बैठ गए है. वार्ड में लगातार सूअरों का आतंक को देखते हुए वार्ड के पार्षद समेत वार्डवासियों ने नगर निगम के पास ही धरने पर बैठ गए हैं.
वल्लभ भाई पटेल वार्ड के वासियों ने बताया कि वार्ड में सूअरों का आतंक मचा हुआ है जिसके चलते स्वाइन फ्लू का खतरा बना हुआ है. जिसकी लिखित सूचना को  महापौर लिखित और मौखिक जानकारी दी जा चुकी है.  फिर भी निगम प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहा  है.