Harry Potter 90 के दशक से लोगों का पसंदीदा फिल्म सीरीज बना हुआ है. आज भी Harry Potter पूरी दुनिया में काफी ज्यादा फेमस है. हॉलीवुड स्टार डैनियल रैडक्लिफ ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी. हैरी पॉटर रीबूट सीरीज की घोषणा के बाद फैंस उम्मीद जता रहे थे कि इसमें एक बार फिर डैनियल नजर आएंगे. लेकिन एक्टर ने इन बातों पर विराम लगा दिया है.

एक इंटरवियू के दौरान डैनियल ने दावा किया कि नए शो को उनकी आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि इस मशाल को आगे बढ़ाने पर वह काफी ज्यादा उत्साहित हैं. Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …

बता दें कि Harry Potter के नई सीरीज की घोषणा इस साल अप्रैल में की गई थी. मीडिया से बात करते हुए डैनियल रैडक्लिफ ने कहा, “मेरी समझ यह है कि वे बिल्कुल नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि जो कोई भी उन्हें बना रहा है वह इस पर अपनी छाप छोड़ना चाहेगा. न कि वह यह कोशिश करेगा कि पुराने हैरी पॉटर का इसमें कैसे कैमियो कराया जाए.  इसलिए मैं निश्चित रूप से किसी भी तरह से इसकी उम्मीद नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मैं इस मशाल को आगे पास करने के लिए काफी उत्साहित हूं.”

बता दें कि आगामी Harry Potter रीबूट सीरीज में पिछली हैरी पॉटर फिल्मों से बिल्कुल अलग कलाकार होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि शो का हर सीजन जेके राउलिंग की किसी एक किताब को समर्पित होगा. Read More – Harbhajan Singh 43th Birthday : युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपना Partner In Crime …

निर्माताओं की योजना इस सीरीज को 10 वर्षों तक ले जाने की है. हैरी पॉटर लेखिका जेके राउलिंग को शो में कार्यकारी निर्माताओं में से एक के रूप में शामिल किया गया है. Harry Potter की फिल्मों ने दुनियाभर में धमाल मचाया था. साल 2001 से 2011 के बीच फिल्म ने 7.7 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें