बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में सेल्समैन विक्की रोहित के सुसाइड मामले में सीआईडी (CID) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को टीम ने इस मामले से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज किए। स्थानीय सर्किट हाउस पर टीम के अधिकारी पहुंचे थे, जहां मामले से जुड़े लोगों को बुलाकर उनके बयान लिए।

कोयला कारोबारी के ठिकानों पर GST का छापा: टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, घर और ऑफिस में दस्तावेजों की जांच जारी

कांग्रेस ने गठित किया जांच दल

इधर, इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी जांच दल गठित किया है। दल दमोह पहुंचकर मामले की जांच करेगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में सीआईडी से जांच के आदेश दिए थे।

औचक निरीक्षण में गायब मिले 20 डॉक्टर: कलेक्टर ने एक को निलंबित और संविदा डॉक्टर की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश, 18 चिकित्सकों का कटेगा वेतन

जानिए पूरा मामला

25 जून को शहर के बजरिया वार्ड 3 में रहने वाले राशन दुकान के सेल्समैन व पूर्व पार्षद डेलन रोहित का बेटा विक्रम उर्फ विक्की रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।। मृतक ने दो पेज के सुसाइड नोट में धर्मपुरा वार्ड से पार्षद एवं नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि यशपाल सिंह ठाकुर, नरेंद्र परिहार, नर्मदा सूर्यवंशी व मोंटी रैकवार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

MP Exclusive: विभागीय जांच का IPS अफसरों ने किया विरोध, गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा- ना हम पर कोई छापेमारी हुई, ना ही कोई बरामदगी तो फिर कार्रवाई किस बात की

घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल चौक पर धरना प्रदर्शन भी किया था। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं होती तब तक वह शव परीक्षण नहीं कराएंगे। सीएसपी भावना दांगी की समझाइश के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ था। केंद्रीय मंत्री व दमोह सांसद प्रहलाद पटेल की नाराजगी के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में सीआईडी से जांच के आदेश दिए थे।

नेता की प्रताड़ना से तंग आकर सेल्समैन ने लगा ली फांसीः सुसाइड नोट में सांसद प्रतिनिधि समेत 4 लोगों पर गंभीर आरोप, परिजनों ने पीएम करवाने से किया इंकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus