यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (katni) में आयुष कोल कॉरपोरेशन के मालिक बृजेश मिश्रा के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी (State GST) की टीम ने छापा मारा है। 12 सदस्यीय टीम ने कार्यालय और घर दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम में 2 सदस्य कटनी ऑफिस के भी हैं। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

औचक निरीक्षण में गायब मिले 20 डॉक्टर: कलेक्टर ने एक को निलंबित और संविदा डॉक्टर की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश, 18 चिकित्सकों का कटेगा वेतन

स्टेट जीएसटी टीम के मुताबिक इंटेलिजेंस से उन्हें खबर मिली थी कि आयुष कोल कॉरपोरेशन के खातों में हेराफेरी की गई है। जिससे जीएसटी चोरी होने की संभावना है। इसी बात को लेकर कमिश्नर ने टीम बनाई, जिसमें जबलपुर डिविजन और कटनी कार्यालय के सदस्यों ने एक साथ बृजेश मिश्रा के घर और कार्यालय पर जांच शुरू की है।

MP Exclusive: विभागीय जांच का IPS अफसरों ने किया विरोध, गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा- ना हम पर कोई छापेमारी हुई, ना ही कोई बरामदगी तो फिर कार्रवाई किस बात की

टैक्स चोरी का आरोप

कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। टीम ने दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्टेट जीएसटी टीम के हेड रविन्द्र कुमार श्रोटीया कहा कि टैक्स चोरी करने की जानकारी मिली है। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus