पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान शुरु हो चुका है. मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंची है. मातारानी का दोनों प्रत्याशी देवती कर्मा और ओजस्वी मंडावी ने पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया है. बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने मां दंतेश्वरी का दर्शन कर अपने पति स्व. भीमा मंडावी के चित्रपटल पर पुष्प अर्पित किए हैं.

देवती कर्मा इसके बाद अपने गृहगाम फरसपाल के बूथ क्रमांक 02 में वोट डाला हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी अपने गृहग्राम गदपाल में मतदान करेंगी.

बता दें कि  उपचुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. आज 273 पोलिंग बूथों में तड़गी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है.

जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.