दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के फरसापाल के बूथ क्रमाक -2 में करीब 8 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने मतदान कर दिया है. उन्होंने वोट डालते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

छविंद्र कर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए 15 तक भाजपा ने कुछ नहीं किया है. भूपेश सरकार के कामकाज के बूते पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि 3 दिन में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है.

जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती की गई है.

बता दें कि इस विधानसभा उपुचनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य है. कांग्रेस ने दंतेवाड़ा सीट के लिए देवती कर्मा पर भरोसा किया है, देवती कर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी है. वर्ष 2013 में झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा की हत्या कर दी थी.

भाजपा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 9 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर निकले विधायक भीमा मंडावी के वाहन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस हमले में मंडावी और चार अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.