पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नान घोटाले की जांच और छत्तीसगढ़ सरकार की नैतिकता पर सवाल खड़े कर किये. साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया.

अजय चंद्राकर ने कहा कि नान घोटाले पर एसआईटी गठित किया गया है. अभियुक्तों के कहने पर जांच करवा रही है. अगर सरकार में नैतिकता है तो बस्तर में पीसीएस घोटाले को भी जांच में ले. बस्तर में गरीब के खाने में डकैती हो रही है. सरकार नान घोटाले व गीदाम में घोटाले की जांच करवाये. अजय चंद्राकर ने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव भाजपा जीत रही है. कांग्रेस सिर्फ खरीद फरोख्त पर लगी है.

चंद्राकर ने आरोप लगाया कि टेंट की ढुलाई व चुनाव सामग्री की ढुलाई पुलिस की गाड़ी में हो रही है. खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 21 सितंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. 23 सितंबर को मतदान होगा. परिणाम 27 सितंबर को घोषित होगा.