पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को दंतेवाड़ा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उनकी पहली सभा मेटापाल में और दूसरी नकुलनार के खेल मैदान में की. दोनों सभाओं में मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा. मंच से भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 महीने में हमने ऐतिहासिक कार्य किये. धान के 2500 रुपये समर्थन मूल्य, 4000 रुपये मानक बोरे में तेंदूपत्ता खरीदी के साथ वनोपज पट्टा दिया. पूर्वती सरकार बस्तर के आदिवासियों के पैसों से स्वीमिंग पुल, कलेक्ट्रेट में लिफ्ट लगवाने का काम करती थी. आदिवासियों को लूटने का काम करती थी.

हम आपकी जमीन वापस करने का काम करते हैं. हमने दंतेवाड़ा में सुपोषित दंतेवाड़ा की शुरुआत की. बच्चों को गर्म भोजन देने का काम हम हर पंचायत से कर रहे हैं. पिछली सरकार में 2 मंत्री थे, केदार कश्यप और महेश गागड़ा लेकिन हमने बस्तर विकास प्रॉधिकरण में कवासी लखमा, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, संतराम नेताम व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को रखा है.

भूपेश बघेल ने कहा कि मंगलवार को रमन सिंह वोट मांगने आयेंगे, उनसे पूछिये कि अडानी को नंदराज पहाड़ किसने दिया, दंतवाड़ा चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा से पूछना अडानी के नाम से बोलती इनकी बन्द हो जाती है. हम बस्तर में नमक, चना, गुड़ सब देंगे. जाति प्रमाण पत्र जन्म लेते ही हम बनाने को बोले है. दंतेवाड़ा से मेरी भावनाएं जुड़ी है. दंतेश्वरी माई के द्वार से मैं खड़े होकर कह रहा हूँ, विकास में कोई कमी हम नहीं आने देंगे. आप कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दीजिये.

चावल वाले बाबा चोर वाले बाबा बन गये-कवासी लखमा

नकुलनार खेल मैदान में कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पहले रमन सिंह चावल वाले बाबा थे, पर अब छत्तीसगढ़ में नान घोटाला के बाद चोर बाबा बन गये है. कांग्रेस सरकार अंदुरुनी स्कूलों को जल्द उन्ही गांवों में खोलेगी. जिसे पूर्वती भाजपा सरकार ने विस्थापित कर रखा है. शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने कहा कि दंतेवाड़ा के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील की. वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि चावल, नमक, गुड़, पौष्टिक आहार कांग्रेस की सरकार आप लोगों तक पहुंचा रही है. 6 महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक निर्णय बस्तर के लिए लिये है. अब बारी आप लोगों की है.

भाजपा से सीधी टक्कर

कांग्रेस की सीधी टक्कर दंतेवाड़ा उपचुनाव में दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी से है. जिसे भाजपा ने दंतेवाड़ा के रण में उतारा है. दोनों ही दलों के स्टार प्रचार अपनी ताकत झोंक रहे हैं, क्योंकि 21 सितम्बर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा, और 23 सितंबर को मतदान होगी, 27 को परिणाम भी घोषित हो जायेगा.