आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। शारदीय नवरात्र पर्व पर चितालंका स्थित फ्लड लाइट स्टेडियम में गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इस गरबा महोत्सव में कलेक्टर दीपक सोनी पूरे परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ मिलकर गरबा डांस भी किया.

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, तहसीलदार यशोदा केतारप भी गरबा नाइट में जमकर थिरके. विधायक देवती कर्मा ने कहा कि गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन दंतेवाड़ा में पहली बार हो रहा है, जो सभी के लिए गौरव की बात है. बड़े शहरों की तर्ज पर गरबा महोत्सव में युवा भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने माता की भक्ति से सराबोर गरबा महोत्सव का आयोजन करने वाले समिति के सदस्यों को बधाई दी. जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि गरबा नाइट का आयोजन युवाओं के लिए सौगात है. इस तरह के आयोजन की मांग लगातार युवा कर रहे थे, जिसे आयोजन समिति ने पूरा किया.

तुलिका ने कहा कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और भव्य तरीके से किया जाएगा. नवरात्रि के नो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में सभी जिलेवासी इस आयोजन में शामिल होकर इसका लुफ्त उठाएं. आयोजन को सफल बनाने में दिव्यराज कर्मा, रौशन, निकिता सोरी, तरूण तामो, राकेश मंडावी, मयंक नेताम सहित अन्य लोगों की मुख्य भूमिका रही.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus