दंतेवाड़ा। जिले के पोटाली क्षेत्र में पुलिस कैम्प खोलने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. लेकिन आज सुरक्षा बल के जवान ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे बातचीत की, तो उन्हें खुशी हुई. सरकार का कहना है कि माओवादी ग्रामीणों को भटका रहे हैं. सुरक्षा मॉडल के साथ क्षेत्र का विकास होगा.
सरकार के मुताबिक पोटाली पुलिस कैंप को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया है. कैंप के स्थापित होने से मलांगीर एरिया कमेटी के माओवादी काफी असुरक्षित महसूस कर रहे है इसीलिए लगातार ग्रामीणों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. माओवादियों के दबाव में कुछ ग्रामीण पोटाली कैंप के आस-पास इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन वस्तुस्थिति ऐसा है कि माओवादियों के दबाव में आकर ग्रामीणों ने न चाहते हुए भी इस प्रकार का विरोध करना पड़ा. सुरक्षा बल के जवानों ने धीरज रखते हुए ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए लगातार प्रयास जारी रखा है.
यही वजह है कि आज काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के विशेष ग्रामीणों ने सुरक्षाबल के जवानों से बातचीत की. खास तौर पर महिला एवं बच्चे भी आकर महिला जवानों से बातचीत की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस कैंप स्थापित होने पर खुशी ज़ाहिर की है. बस्तर पुलिस लगातार ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीणों का विश्वास हासिल कर माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगा.