कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को हरिद्वार के एक आश्रम में कैद करके रखा गया है. कारोबारी और उनकी पत्नी इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से मुलाकात की और उनसे मदद की गुहार लगाई.

पूनम कपूर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस आयुक्त को इस मामले की जांच और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कानपुर पुलिस आयुक्त ने भी बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपूर्वा को सौंपी गई है. कारोबारी का कहना है कि उनका परिवार गत छह साल से हरिद्वार के इस आश्रम के धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़ा था. उनकी बेटी भी बेंगलुरु में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके साथ आश्रम जाने लगी.

इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी और भतीजे घायल

कारोबारी का आरोप है कि आश्रम के महामंडलेश्वर से उनकी बेटी को सम्मोहित करके उसे पिछले दो साल से आश्रम में कैद रखा है. उनका कहना है कि वे जब भी आश्रम जाते हैं तो उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया जाता है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है.