कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आईटीबीपी (ITBP) में पदस्थ एमपी की बेटी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। मृतक कुमारी शिवकुमारी बाथम की नियुक्ति आईटीबीपी में आरक्षक के पद पर हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। मृतक कुमारी शिवकुमारी बाथम का पार्थिव शरीर रविवार को गृहग्राम डबरा पहुंचा। शिवकुमारी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मौत का कारण बीमारी को बताया जा रहा है। हाालंकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि एमपी की बेटी को कौन सी बीमारी थी। शिवकुमारी बाथम डाबरा में रामनिवास कॉलोनी ठाकुर बाबा रोड की रहने वाली थी। इनके पिता का नाम राजाराम बाथम है। कुमारी शिवकुमारी बाथम वर्तमान समय में आईटीबीपी 12वीं बटालियन उत्तराखंड में ट्रेनिंग कर रही थी। ट्रेनिंग के दौरान इनकी मौत हो गई।