लखनऊ. यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद अब तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इस बीच, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक के बाद एक ट्वीट में सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, “नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति के आरक्षण के साथ दिन दहाड़े डकैती. यह है बीजेपी का ‘सबका साथ सबका विकास’ का छलावा. 2011 की जनगणना के अनुसार यूपी में अनुसूचित जाति की नगरीय आबादी 22.27 % है जबकि 21% आरक्षण प्राप्त है. इस हिसाब से नगर निगम की 4 सीटें आरक्षित होनी चाहिए लेकिन सिर्फ 2 की गई.”

आजाद ने आगे लिखा, “इसी तरह नगर पालिका की 42 सीटें आरक्षित होनी चाहिए लेकिन सिर्फ 27 की गई और नगर पंचायत की 114 सीटों के स्थान पर केवल 74 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. बाबा साहब के संघर्षों से प्राप्त संविधान प्रदत्त व्यवस्था(आरक्षण) से हम एक इंच भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

बता दें कि यूपी में करीब 762 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम की 17, नगर पालिका परिषद की 199 बाकी शेष नगर पंचायत की सीटें हैं. नगर निगम की में छह सीटों पर बदलाव हुए हैं. बता दें कि यहां ओबीसी के लिए पहले भी 205 सीटें रिजर्व थीं जो अब भी बरकरार हैं.

इसे भी पढ़ें – रामचरितमानस से निकाली जाएं अपमानित करने वाली पंक्तियां – चंद्रशेखर आजाद

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी नगर पालिका में 73 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 17 नगर निगमों के महापौर पद के लिए वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन की सीट अनारक्षित है, जबकि आगरा की सीट अनुसूचित जाति महिला, झांसी की अनुसूचित जाति, शाहजहांपुर की पिछड़ा वर्ग महिला, फिरोजाबाद की पिछड़ा वर्ग महिला, सहारनपुर की पिछड़ा वर्ग, मेरठ की पिछड़ा वर्ग, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद की सीट महिला के लिए आरक्षित किया गया है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक