स्पोर्स्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान में था। दिल्ली की कप्तानी अभी हाल ही में गौतम गंभीर ने छोड़ी थी, और श्रेयस अय्यर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में सबकी नजर दिल्ली की टीम और उनके कप्तान पर थी। और यहां कप्तान बदलते ही मानो दिल्ली की किस्मत बदल गई, नए कप्तान ने तो कप्तानी पारी खेली ही, साथ ही टीम को जीत भी मिली, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को एक हाईस्कोरिंग मैच में 55 रन से हरा दिया।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, दिल्ली डेयडेविल्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे, तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं। दिल्ली की टीम में गौतम गंभीर की जगह न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शुक्रवार को अपने नए और युवा कप्तान के साथ डेयरिंग वाला मुकाबला दिखाया। और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन ठोक दिए।
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 44 गेंद में 62 रन की पारी खेल दी, अपनी इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 7 चौका और 2 सिक्सर लगाया।
कॉलिन मुनरो ने भी 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेली, 2 सिक्सर लगाए, लेकिन असली तूफान आना तो अभी बाकी था, लगता है कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर और खतरनाक हो जाते हैं, आईपीएल में अपने पहले ही मैच में कप्तानी कर रहे अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शतक से तो चूक गए, लेकिन अपने टीम के स्कोर को वहां तक ले गए, जहां तक कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम नहीं पहुंच पाई, श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद में 93 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में अय्यर ने 10 सिक्सर लगाए, तो वहीं 3 चौके मारे। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद में 27 रन बनाए।

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज
वैसे तो कोलकाता नाइटराइडर्स के पास गेंदबाजी अटैक शानदार है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के यंग ब्रिगेड को शुक्रवार को नहीं रोक पाई, और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 220 रन का बड़ा टारगेट कोलकाता के सामने सेट कर दिया, कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में पीयूष चावला, शिवम मावी और आंन्द्रे रसेल तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
220 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी, कोलकाता की ओर से मिडिल ऑर्डर ने जरूर आंन्द्रे रसेल ने कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिससे कुछ उम्मीद जगी, लेकिन टारगेट बहुत दूर था, और आखिर में दिल्ली की टीम ने अपने नए कप्तान की कप्तानी, और उनकी कप्तानी पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया, दिल्ली की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन के बड़े अंतर से हराया, कोलकाता की ओर से आंन्द्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 30 गेंद में 44 रन बनाए, 4 सिक्सर उड़ाए, इसके अलावा सुनील नारायण ने 9 गेंद में 26 रन की छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली, नारायण ने 3 सिक्सर लगाए।
दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
दिल्ली के बल्लेबाजों ने अगर कमाल किया, तो दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया, और दिल्ली की ओर से बोल्ट, मैक्सवेल, आवेश खान, अमित मिश्रा चारो ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
प्वाइंट टेबल में टीम
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट टेबल में एक पायदान ऊपर आ गई है, दिल्ली की टीम ने अबतक 7 मैच में 2 मैच जीते हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस अब प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे खिसक गया है, मुंबई इंडियंस की टीम ने अबतक 6 मैच में 1 जीत हासिल की है, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे पोजिशन पर है, केकेआर की टीम ने 7 मैच में अबतक 3 ही मैच जीते हैं।