शब्बीर अहमद, भोपाल। नशा मुक्ति अभियान के तहत भोपाल पुलिस का एक्शन जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने 15 हुक्का लाउंज पर कार्रवाई की है। शराब पीकर वाहन चलाने 17 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध शराब रखने वाले 4 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 47 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी कड़ी में शराब की अवैध ब्रिक्री को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने 1085 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने 7214 लीटर अवैध शराब जब्त की है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 130 लोगों कार्रवाई की है। प्रदेशभर के 3 हजार से ज्यादा सन्दिग्ध स्थानों पर पुलिस ने की सघन जांच की है।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सीएम शिवराज के सख्त निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। 10 दिन के भीतर 351 बल्क लीटर से अधिक अवैध शराब और 27,555 किलो लाहन जब्त किया गया है। आबकारी अधिनियम में 67 प्रकरण दर्ज किये गए है। अवैध कारोबार में लिप्त 17 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ग्वालियर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। ग्वालियर शहर में डेंगू के 10 नए मरीज मिले है। GRMC की जांच रिपोर्ट में 50 सैम्पल की जांच में 21 को डेंगू निकला है। डेंगू मरीजों में 6 ग्वालियर के 4 अन्य जिलों के मरीज शामिल है। ग्वालियर में इस सीजन में अब तक डेंगू के 181 मरीज मिल चुके हैं, वहीं डेंगू से इस सीजन में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है।

एमपी से मानसून की विदाई हो गई है। हवाओं में हल्की ठंडक घुलने लगी है। जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रदेशभर से दक्षिण – पश्चिम मॉनसून की वापसी हो गई है। छिंदवाडा, जलगांव, दहानु से होकर प्रदेश से बाहर मॉनसून जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान गिरने लगा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus