शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में सुसाइड का मामला सामने आया है। कॉलेज के 5वीं मंजिल पर सीढ़ी के ग्रील से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला है। घटना से परिसर में सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज में ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक इलाज होता है लेकिन पांचवी मंजिल लोगों का आना जाना कम रहता है।

मेडिकल कॉलेज में मिला शव

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली चौकी क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। जहां, देर रात मेडिकल कॉलेज में आने जाने वाले एक शख्स ने 5वीं मंजिल पर युवक का शव लटकते हुए देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया और चौकी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत शव को नीचे उतारा और मामले की छानबीन में जुट गई।

READ MORE : UP WEATHER UPDATE : होली के रंग में पड़ सकता है भंग, प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी, जानिए क्या है मौसम का हाल

इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। युवक हॉफ टी-शर्ट और पैंट पहने हैं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल स्टॉफ से युवक के संबंध में पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। फोरेंसिक टीम ने सारे साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।