जांजगीर-चांपा/कोरबा। जांजगीर-चांपा जिले की नैला के पास नहर में एक लाश मिली है. घटना की सूचना पर नैला पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई. जहां लाश की पहचान कोरबा जिले की कोतवाली थाना अंतर्गत लक्ष्मण बनतालाब निवासी प्रियंका साहू के रूप में की गई.
प्रियंका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका सीतामढ़ी स्थित स्कूल में 11वीं की छात्रा थी, जो 17 तारीख की शाम ट्यूशन जाने के लिए निकली थी. 24 घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी सहेली और क्लास टीचर और अन्य रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका, तब जाकर परिजनों ने प्रियंका की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी.
बताया जा रहा है कि शाम को नैला इलाके में बनी बड़ी नहर के पास कुछ लोग गए थे. जहां उन्होंने नहर में एक लाश देखी थी. पास जाकर देखने पर पता चला कि वो किसी लड़की की लाश है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
खबर मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. तब पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की कोरबा की रहने वाली है. उसका नाम प्रियंका साहू (16) है. वो कोरबा के बन तालाब क्षेत्र की रहने वाली थी. लड़की की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी थी.
प्रियंका के पिता हीरालात ने बताया कि वो लोग मूल रूप से जांजगीर के रहने वाले हैं, लेकिन काफी सालों से अब कोरबा में ही रह रहे हैं. रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
हीरालाल साहू के अनुसार प्रियंका पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी. वह रोजाना स्कूल और शाम को ट्यूशन जाती थी. घर से ट्यूशन की दूरी महज 500 मीटर है. पिता ने प्रियंका की हत्या की आशंका जताई है.
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि युवती की लाश नैला से बरामद की गई है. युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को पहले ही मिली थी. लापता होने के बाद की सूचना से उनके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें सर्वमंगला रोड स्थित एक सीसीटीवी कैमरे पर पैदल जाते हुए दिखाई दे रही है. मामले की जांच के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
- टाटा मेमोरियल सेंटर और वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की पहल, देश में कैंसर उपचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए किया समझौता, मरीजों की रोगमुक्ति और देखरेख को मिलेगी नई दिशा…
- Breaking News : बदमाशों ने दिनदहाड़े ICICI बैंक में बोला धावा, 14 लाख रुपए लूटकर फरार
- बड़ी खबर: राज्य शासन आरक्षण मामले में हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करेगी अपील
- रायपुर में झमाझम बारिश में RPF की ऑपरेशन सेवा: ट्रेन में अचानक शख्स को आया हार्ट अटैक, इमरजेंसी में एंबुलेंस के लिए हटाई गई मालगाड़ी, मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल…
- VIDEO: ताजिया जुलूस में… हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की… सुनाई दिया भजन, मुस्लिम गायक ने गाई राम कथा, पढ़िए पूरी खबर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक