रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में बारिश की लंबी खेंच की वजह से अब आम लोगों के साथ किसानों में चिंता की लकीर बढ़ गई है. ऐसे में कई जगहों पर रूठे बारिश के देव इंद्र को मनाने के लिए तरह-तरह के टोने टोटके किए जाते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला धार जिले से सामने आया है. जहां रूठे इंद्र को मनाने के लिए जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई.
मामला जिले के सरदारपुर का है. यहां जिले में बारिश न होने पर इंद्रदेव को मनाने के लिए स्थानीय लोगों ने जीवित व्यक्ति मुकेश भाबर की ही शव यात्रा निकाल दी गई. इतना ही नहीं जीवित व्यक्ति की शव यात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए और ढोल नगाड़ा के साथ चल रहे लोगों द्वारा इंद्रदेव से बारिश करने की प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में Sunday भी हुआ Unlock, सीएम शिवराज सिंह ने दिया आदेश
स्थानीय लोगों का मानना है कि पिछली बार भी लम्बी अवधि तक बारिश नहीं होने से उन्होंने यह टोटका आजमाया था और उसके बाद क्षेत्र में इंद्र देव की कृपा हुई और जमकर बारिश हुई. उनका कहना है कि इस तरह के टोटके पीढियों से आजमाएं जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः मप्र पुलिस ने वैक्सीनेशन के लिए संभाला मोर्चा, चेकिंग प्वाइंट लगाकर लोगों को कर रही जागरुक
दरअसल इस बार भी लोगों को गर्मी, पेयजल और क्षेत्रों में फसलों की बोनी के लिए बरसाती पानी की सख्त जरूरत है. ऐसे में इस बार भी ग्रामीणों द्वारा रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिन्हें भरोसा है है कि जल्द ही इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बारिश होगी.
इसे भी पढ़ें ः ऑनलाइन शॉपिंग साइट से युवक ने मंगाया मोबाइल, डिलीवरी बॉक्स से निकला पत्थर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक