राकेश, शब्बीर/ भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को लागू लॉकडाउन को सरकार ने हटा दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटि केस नहीं आया है. ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है.

इसे भी पढ़ें ः ऑनलाइन शॉपिंग साइट से युवक ने मंगाया मोबाइल, डिलीवरी बॉक्स से निकला पत्थर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06 प्रतिशत रह गई है. ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू लगाना औचित्यहीन लग रहा है. उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से रविवार के कोरोना कर्फ्यू को समाप्त कर रहे हैं. जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं. हालांकि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें ः CM हाउस के पास लगे ATM में सेंधमारी, आरोपियों ने 65 ट्रांजेक्शन में उड़ाए 6.5 लाख रुपए

सीएम शिवराज सिंह ने जनता से अपील की है कि कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह खत्म हुआ नहीं हुआ है. इसलिए निश्चिंत न रहें, मास्क लगाएं और कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन जरुर करें. बता दें कि पूरे प्रदेश को अनलॉक कर दिया गया था. लेकिन रविवार को अभी तक रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी था.

इसे भी पढ़ें ः MP में यहां ‘नो वैक्सीन-नो एंट्री’ के लगे बोर्ड, जानिए ऐसा क्यों है जरुरी