अंकुर तिवारी,धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अस्पताल के पास कचरे के ढेर में नवजात बच्ची का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नवजात शिशु का शव अस्पताल के चीरखर के पास एक महिला सफाई कर्मचारी को मिला है. महिला ने देखा कि बच्ची का शव झाड़ियों के बीच लाल पकड़े से लिपटा थैली में पड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध में बच्ची का जन्म हुआ है, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार चीरघर के पास सोमवार की सुबह महिला कर्मचारी सफाई कर रही थी. जब वो जिला अस्पताल में सफाई कर कचरे को चीरघर के पास फेंकने गईं थीं, तब उसे झाड़ियों के पास एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया. लाश के पास एक थैला भी रखा था. महिलाओं ने इसकी जानकारी ठेकेदार अशोक को दी. इसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एमएसएस मूर्ति को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सिविल सर्जन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बालिका के शव को पुलिस ने चीरघर में रख दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

जिला अस्पताल परिसर के पास संचालित चीरघर के पास नवजात के शव मिलने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. क्योंकि घटना स्थल से कुछ ही दूर पर प्रसूति कक्ष भी है. कुछ लोग अवैध संबंध से पैदा हुई संतान की आशंका जता रहे हैं. वहीं बच्ची होने पर उसके घर वालों ने लाकर फेंक दिया होगा, ऐसी चर्चा है. चीरघर की चारदीवारी भी टूटी हुई है.

इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाक्‍टर मूर्ति ने कहा कि सुबह 10 बजे उन्हें सफाई ठेकेदार के माध्यम से घटना की जानकारी मिली थी. इस तरफ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. हॉस्पिटल के अंदर भी कई ऐसे कैमरे लगे हैं, जिनकी क्‍वालिटी खराब है. हॉस्पिटल में पुलिस चौकी के प्रभारी सीएल साहू ने बताया कि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण शव को मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है.