वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहवल बायपास के पास बंद कार में बैठी हुई अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर में गोली लगी थी। मृतक के गोद में गैर लाइसेंसी पिस्टल भी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू की। शव सितपुरा सरपंच के भतीजे सुंदरम मिश्रा का बताया जा रहा है। इसके कारण परिजन चुनावी रंजिश के चलते हत्या करार दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए सतना जिला अस्पताल भेजवा दिया है। मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहलाव बाय पास के पास सड़क किनारे कार के अंदर शव मिलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। कार के अंदर गन शॉट होने से युवक की मौत होना पाया गया है। शव सितपुरा निवासी 40 वर्षीय सुंदरम मिश्रा का है। संदिग्ध परिस्थिति में कार के अंदर गोली लगने से मौत हुई है।
परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जताई
सुंदरम की गोली लगने से मौत पर आप परिजनों का सीधा आरोप है सुंदरम की चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है। घटना शुक्रवार शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। परिजनों की माने तो सुंदरम घर से सतना के लिए निकला हुआ था, जिसमें पहले बागरी पेट्रोल पंप में कार में पेट्रोल डलवाया था। लेकिन फिर सड़क किनारे कार के अंदर उसका शव संदिग्ध हालत में कैसे मिला जाँच का विषय है। वैसे पूरे मामले पर परिजन चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल टीम की मदद से मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक