रेणु अग्रवाल, धार। धार के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी (karam river) पर बनाए जा रहे डैम (कोठिदा-भारुडपूरा डैम) से पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया। इसके बाद पानी का रिसाव तेजी से होने लगा। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए है। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। इधर धार कलेक्टर पंकज जैन ने इलाके में धारा-144 लागू कर दिया है। वजह घूमने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा। पीएमओ कार्यालय और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी प्रशासन से लगातार संपर्क में है। सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

खाकी वर्दी पर दागः टीआई ने महिला से किया रेप, वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया, पति से विवाद के बाद मदद करने का भरोसा देकर गलत काम किया

इधर डैम को धंसने से बचाने के लिए बांध के पास एक नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है, जिससे पानी धीरे-धीरे निकल सके और डैम पर पानी का प्रेशर कम हो सके। इसके लिए 5 पोकलेन मशीनें लगाई गई है। जेसीबी से रात में भी नहर नुमा रास्ता बनाया जा रहा है। युद्धस्तर पर काम हो रहा है।

शुक्रवार सुबह डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए है। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। डैम से प्रभावित होने वाले गांवों में धारा 144 लगा दी गई है। बेवजह घूमने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा। इससे पहले डैम के एक वॉल को खोलने का प्रयास किया गया था लेकिन पानी ज्यादा होने से प्रेसर होने से वाल नहीं खुल पाया। मंत्री तुलसी सिलावट व मंत्री राजवर्धन मौके पर ही है। वहीं पुलिस औरप्रशासन का अमला भी मौके पर मौजूद है। डैम के इलाके में धारा-144 लागू कर दिया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। सेना और राज्य शासन की जितनी भी एजेंशियां है। सभी को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

Big News: कोठिदा-भारुडपूरा डैम पर पानी का रिसाव बढ़ा, आसपास के 11 गांवों को खाली कराया गया, सारे रास्ते बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

4 साल से चल रहा डैम का काम
धार जिले में 304.44 करोड़ की लागत से कारम नदी पर डैम बनाया जा रहा है। कारम नदी परियोजना के लिए 4 साल से काम चल रहा है। डैम पूरी तरह बन जाने के बाद 52 गांवों की 10 हजार 500 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टरः नशे में परिजनों से अभद्रता करते हुए मरीज का इलाज करने से माना किया, वीडियो बनता देख टॉयलेट में जाकर छिपा, VIDEO वायरल

राउ- खलघाट फोरलेन हाईवे बंद किया गया

 वहीं डैम के समीप से गुजरने वाले सारे रास्त बंद कर दिए गए हैं। ट्रैफिक का डायवर्ट कर दिया गया है। राउ- खलघाट फोरलेन को बंद कर दिया गया है जिससे 3 से 4 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

गुस्ताखे नबी की एक सजा, ‘सर तन से जुदा’: खंडवा में हिंदूवादी नेता को सर कलम करने धमकी, मोहर्रम के जुलूस में भी लगे थे गला काटने के नारे, इधर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना

खरगोन में भी डैम को लेकर अलर्ट

खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के कारण नदी के किनारे बसे गांव में अलर्ट है। जिनमें मुख्य रूप से जलकोटा निचली बस्ती बड़वी नयापुरा ,कांकरिया, मोयदा, मेलखेड़ी, गढ़ी हैं। यहां पर डैम का पानी आमजन के साथ सम्पूर्ण बस्ती को प्रभावित कर सकता है। शुक्रवार सुबह से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह यादव समेत अधिकारी-कर्मचारी नदी किनारे की बस्ती को खाली कराने के लिए लोगों से सीधे बातचीत कर रहे हैं।

शर्म करो! वहशियों तुम्हारी भी बहन होगी: रक्षाबंधन के दिन महिला का चीर हरण, पति के सामने निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा, बाइक पर बैठाकर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus